महापौर जनसुनवाई मे आवेदनो का हुआ निराकरण !



देवास - प्रति बुधवार को नगर निगम मे होने वाली महापौर जन सुनवाई मे 19 अप्रेल को महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल के अस्वस्थ्य होने के कारण सभापति रवि जैन के द्वारा विधायक व महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के साथ महापौर जनसुनवाई की गई। जिसमे निगम के विभिन्न विभागो की समस्याओ के 16 आवेदन प्राप्त हुए, 5 आवेदनो का निराकरण मौके पर ही किया गया। शेष 11 आवेदन संबंधित विभागो मे समय सीमा मे निराकरण किये जाने हेतु भेजे गये तथा 6 मजदूर डायरी का वितरण भी सभापति श्री जैन व महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल के द्वारा हितग्राहियो को किया गया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा, निगम उपायुक्त लोकेन्द्रसिह सोलंकी, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, मुशाहिद हन्फी, दिनेश चौहान, स्वा निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर,  विकास शर्मा, प्रहलाद चौहान, आदि सहित आवेदनकर्ता उपस्थित रहे।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...