ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा : ड्राइवर हुआ घायल !
सिवनी - जिले के लखनादौन थाने के अंतर्गत मड़ई घाटी के पास नेशनल हाईवे 44 पर तेज रफ़्तार से आ रहा ट्रक का संतुलन बिगड़ा ओर पलट गया। इस हादसे की वजह से चालक घायल हो गया। जिसे एम्बुलेंस से लखनादौन सिविल अस्पताल पहुचाया गया। जहाँ से घायल युवक को उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया। इस हादसे की सुचना स्थानीय लोगो ने लखनादौन पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुची। पुलिस पता कर रही है कि नागपुर की तरफ से आ रहा ट्रक आखिर अक्घानक अनियंत्रित होकर कैसे पलट गया। बताया जा रहा है कि जहा यह हादसा हुआ पर छोटे बड़े वाहनो का आना-जाना अधिक होता है।
इस खबर को पढ़े - रेलवे में चयन होने पर समाज के युवाओं का किया सम्मान !
Comments
Post a Comment