विधायक श्रीमंत पवार के द्वारा करोडो रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन !



देवास। शहर में चहुंमुखी विकास की धारा को ओर गति प्रदान करते हुए विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा वार्ड 33 विश्रामबाग मेनरोड पर 12 लाख 95 हजार की लागत से डामरी करण, आयएसबीटी अन्तर्गत बस टर्मिनल निर्माण कार्य 6 करोड की लागत से, वार्ड 35 रेवाबाग मेन रोड पर डामरीकरण कार्य 16 लाख 93 हजार की लागत से, वार्ड 34 नयापुरा चौक से जवाहर चौक तक 5 लाख 95 हजार की लगात से डामरीकरण कार्य, वार्ड 37 शालिनी रोड (सब्जी मार्केट मेन रोड) पर 9 लाख 14 हजार की लागत से डामरीकरण कार्य, वार्ड 38 बस स्टेण्ड परिसर एवं पहुंच मार्ग पर 23 लाख 63 हजार की लागत से डामरीकरण कार्य, वार्ड 22 मे 15 लाख की लागत से डामरीकरण, वार्ड 3 आवास नगर मेन रोड पर 20 लाख की लागत से डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रमो मे  सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, मेयर इन काउंसिल सदस्य धर्मेन्द्रसिंह बैस, गणेश पटेल, जितेन्द्र मकवाना, रामदयाल यादव, वार्ड पार्षद ममता बाबू यादव, राकेश परमार, खुशबू निलेश वर्मा, दिव्या नितिन आहूजा, सोनू रूपेश वर्मा, बिंदेश्वरी राज वर्मा, भरत चौधरी, पूर्व पार्षद अनिता  सिकरवार, मदन धlकड़, देवेन्द्र बारोड, पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल, अभिराज सिकरवार, आनंदसिंह ठाकुर, नयन कानूनगो, हरीश देवलिया, जसवंत चौहान, राकेश ठक्क र, अजय महाजन, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष मोनिका शर्मा, हीना राठौर सहित वार्डवासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि शहर में चहुंमुखी विकास किये जाने के साथ ही विभिन्न वार्डो के प्रमुख मार्गो पर मुख्यमंत्री द्वारा कायाकल्प योजना के अंतर्गत देवास शहर के विकास के लिए दी गई राशि से पुरानी सड़कों का डामरीकरण कार्य किया जावेगा  विधायक ने कहा कि देवास शहर में निरंतर विकास किया जा रहा है देवास शहर को बड़े विकास कार्यों के साथ अत्याधुनिक टर्मिनल बस स्टॉप की सौगात मिली है जो कुछ ही शहरों में है यह देवास शहर के  लिए बड़ी उपलब्धि मुख्यमंत्री द्वारा दी गई है हम देवास शहर के लिए हर संभव विकास की निरंतर गंगा बहाते रहेंगे इसके लिए हम कटिबद्ध हैं l







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में