हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भगवा यात्रा, युवा ने लगाए जय श्री राम के नारे !
देवास। हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवा ध्वज यात्रा निकाली गई। यात्रा संयोजक भोजराज सिंह ठाकुर ने बताया कि यात्रा कुबेरनगर संकट मोचन बाल हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई जो सिविल लाइन रोड होते हुए सयाजी द्वार, एमजी रोड, नयापुरा, कवि कालिदास मार्ग, तीन बत्ती चौराहा, पीठा रोड, ए बी रोड होते हुए पुन: प्रारंभिक स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में युवा हाथों में भगवा ध्वज लिए व जय श्रीराम के उद्घोष करते हुए शामिल हुए। यात्रा में हजारों की संख्या में भगवा प्रेमी उपस्थित थे। यात्रा में मुख्य रूप से करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर, महाराज विक्रम सिंह पवार, करणी सेना इंदौर जिलाध्यक्ष ऋषिराज सिंह उपस्थित थे। भगवा यात्रा में विशाल हनुमान जी की झांकी भी थी, जो पूरे नगर भृमण के दौरान आकर्षण का केंद्र रही।यात्रा पिछले 14 वर्षों से निकलती आ रही है।
Comments
Post a Comment