वरिष्ठजनों का सम्मान कर वरिष्ठ नागरिक संस्था ने मनाया स्थापना दिवस, वार्षिक साधारण सभा !



देवास। वरिष्ठ नागरिक संस्था द्वारा संस्था का 27वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही वार्षिक साधारण सभा का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एम.व्ही. भाले ने की। ने की। उन्होंने संस्था हित में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मुख्य अतिथि विधायक गायत्री राजे पवार, हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी, विशेष अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, देव्रिपा अध्यक्ष राजेश यादव, सभापति रवि जैन, हैल्पेज इंडिया प्रदेश प्रमुख श्रीमती संस्कृति खरे थे। समारोह में लगभग 200 से अधिक संस्था सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं संस्था पदाधिकारियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। संस्था अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत व सम्मान मोती माला पहनाकर, दुपट्टा ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया। संस्था अध्यक्ष ओपी पाराशर ने अपने उद्बोधन में संस्था की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि संस्था अनुभवी व्यक्तियों जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, बैंकर्स, शिक्षाविद, सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी, व्यवसायी एवं किसान आदि का संगठन है। जिसकी स्थापना अप्रैल 1997 में डॉ. एमव्ही भाले एवं कुछ साथियों ने की थी। अध्यक्ष श्री पाराशर ने संदेश देते हुए कहा कि जल ही जीवन है। अतः जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सतत प्रयास जारी रहे। अगले कुछ माह में विधानसभा एवं लोकसभा के चुनाव होना है। कृपया मतदान अवश्य कर सही, योग्य एवं ईमानदार उम्मीदवार का चयन करे। संस्था द्वारा विगत 19 वर्षो से तत्कालीन कलेक्टर एवं अस्पताल प्रबंधन द्वारा जिला अस्पताल में उपलब्ध कराए गए भवन में मरीजों के परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था निरंतर चल रही है। परंतु कायाकल्प के कारण कुछ समय से आहार भवन ध्वस्त हो चुका है, जिससे एक वर्ष से भोजन की सुविधा स्थगित है। अध्यक्ष श्री पाराशर ने अतिथियों से मांग की है कि शीघ्र ही जिला अस्पताल में आहार केन्द्र प्रारंभ किया जाए। साथ ही आयुष्मान योजना में वरिष्ठों एवं पेंशनरों को शामिल करने, वरिष्ठ नागरिक कल्याण आयोग का पुनः गठन करने, वरिष्ठ नागरिकों को जलकर एवं सम्पत्ति कर में छूट दिए जाने एवं रेल विभाग द्वारा वरिष्ठों को छूट की सुविधा पुनः शुरू करने आदि संबंधी मांग की गई। साधारण सभा में श्रवण कुमार कानूनगो ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष वी.के. कुमावत ने वर्ष 2022-23 का लेखा विवरण, वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया। जिसे सर्व सहमति से पारित किया गया। अतिथि विधायक राजे एवं अन्य अतिथियों ने संस्था के कार्यो की प्रशंसा करते हुए आश्वस्त किया कि वे सदा की तरह भविष्य में भी संस्था को विकसित करने में पूर्ण रूप से सहयोग देते रहेंगे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले श्रवण कुमार कानूनगो, शीलनाथ आरस, डॉ. धीरेन्द्र कुमार तिवारी, श्रीमती अश्विनी खरे, श्रीमती विद्यादेवी शिवपुरे, श्याम कुमार शर्मा, डॉ. आरसी मुंदड़ा, डॉ. गोपाल कृष्ण सोनी, श्रीमती पुष्पा सोनी सहित 32 सदस्यों को मोतियों की माला एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। संस्था का सुचारू रूप से, पेंशनरों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विशिष्ठ कार्य करने पर संस्था के कार्यकारिणी सदस्य गंगासिंह सोलंकी का भी अतिथियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही जन अभियान परिषद की जिला प्रमुख नीलम सोनी, नीरज सिंह चौहान एवं हेल्पेज इंडिया की प्रदेश प्रमुख संस्कृति खरे को भी स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। सफल आयोजन में गंगा सिंह सोलंकी, बीडी चावड़ा, विपिन कुमार कुमावत, शीलनाथ आरस, रायसिंह ठाकुर, वीणा भार्गव, मीना जाधव, मनोहर सिन्हा एवं हैल्पेज इंडिया के जोसलीन आदि का विशेष सहयोग रहा। संस्था सदस्य नरेन्द्र नवगोत्री एवं केसी नागर ने कविता पाठ कर सदस्यों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम का समापन सहभोज के साथ हुआ। संचालन डॉ. प्रमोद जैन ने किया एवं आभार उपाध्यक्ष हिमांशु कुमारी ढाली ने माना।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

देवास का ऐसा टोल जहां अंधेरे में सफर करने के लगते हैं पैसे ...? Such a toll in Dewas where traveling in the dark costs money...?