कचरे के ढेर में नवजात बच्चे का शव मिला : हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने कुत्ते से बच्चे को बचाया !
रीवा - जिले के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पीछे कचरे के ढेर में एक नवजात मिला। कुछ कुत्ते मृत नवजात बच्चे को नोच कर खा रहे थे। इसी बीच वहा से गुजर रहे कर्मचारियों की नजर कुत्ते पर पड़ी जो नवजात बच्चे को नोच रहे थे। कर्मचारियों ने जैसे ही देखा तो पहले कुत्ते से नवजात को बचाया और फिर पुलिस को सुचना दी। पुलिस मौके पर पहुची और मृत नवजात को कब्जे में लिया। इसके बाद संजय गाँधी हॉस्पिटल की मर्चुरी में नवजात का शव रखा। यह घटना का सबको पता लगा और चर्चा का विषय बन गया। किसी महिला ने मृत नवजात काे ही जन्मा है। ऐसे में परिजन पीछे जाकर कचरे के ढेर में फेंक दिए। या घटना शनिवार के दिन सुबह 8 बजे के आसपास की है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने अमहिया पुलिस को सुचना दी कि अस्पताल के पीछे कचरे के ढेर में मृत नवजात पड़ा है। जिसको कुत्ते खा रहे है। हम लोगों ने कुत्तों को खदेड़कर भगा दिया है। ऐसे में जल्द आकर कार्रवाई करें। एसजीएमएच चौकी पुलिस ने बताया कि थाने का अमला मौके पर पहुंचा है। जिन्होंने अस्पताल प्रबंधन की मदद से संयुक्त रूप से सर्चिंग की है। लेकिन मृत नवजात के परिजन नहीं मिले है। फिलहाल अस्पताल की मर्चुरी में शव रखा है। जांच चल रही है। इसके बाद जो तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
इस खबर को पढ़े - साफ सफाई व्यवस्था एवं सीवरेज कनेक्शन को लेकर आयुक्त ने ली बैठक !
इस खबर को पढ़े - पार्षद हो तो ऐसा, जो जनता के लिए दे दे अपनी पगार का भी पैसा ! देवास शहर में यह पार्षद बन रहे मिशाल !
Comments
Post a Comment