महापौर जनसुनवाई में आवेदनों का किया निराकरण !

महापौर ने सहायता राशि के चेक वितरित किये



देवास। महापौर जनसुनवाई में आम नागरिकों की समस्याओं का निराकरण हो रहा है। आम नागरिकगण जो समस्या हेतु आवेदन देते हैं। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल त्वरित निराकरण करवाने के साथ समयावधि में भी उन समस्याओं का निराकरण होने के साथ समस्याओं के निराकरण की मानीटरिंग भी करती हैं। महापौर ने बताया कि प्रत्येक बुधवार महापौर जनसुनवाई होती है। आवेदन प्राप्त होते हैं, जिन्हें निराकरण हेतु संबंधित विभागों में भेजा जाता है। जिसकी आगामी बुधवार के पहले निराकरण की जानकारी मैं स्वयं लेती हूं, यह जनसुविधा है। महापौर द्वारा विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, उपायुक्त लोकेन्द्रसिंह सोलंकी, राजस्व समिति अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना, पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा के साथ हितग्राहियों को विधायक स्वेच्छानुदान के 5-5 हजार के 25 चेक वितरित किए। इसी के साथ प्राप्त आवेदनों में पीरूलाल पांचाल ने दोनों विकलांग बेटों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने हेतु निवेदन किया गया। जिस पर महापौर द्वारा उन्हें आवास योजना की पूरी प्रक्रिया पूर्ण करने तथा संबंधित अधिकारी जगदीश वर्मा एवं अशोक देशमुख को भी प्रक्रिया पूर्ण होने पर आवेदनकर्ता को आवास योजना का लाभ नियमानुसार दिये जाने हेतु निर्देशित किया। महापौर जनसुनवाई में सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में