सी.एम. राइज़ स्कूल में मनाई गई समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की जयंती !
देवास। सी.एम. राइज़ स्कूल सन्नौड़ में ज्योतिबा फुले के जन्मदिवस को जयंती समारोह के रूप मनाया गया। विद्यालय परिवार द्वारा क्षेत्र के तहसीलदार सुभाष सुनहरे के मुख्य आतिथ्य में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य मेहरबान सिंह पारसनिया ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 को पुणे में हुआ था। उनका परिवार कई पीढ़ी पहले सतारा से पुणे आकर फूलों के गजरे आदि बनाने का काम करने लगा था। इसलिए माली के काम में लगे ये लोग फुले के नाम से जाने जाते थे। महात्मा ज्योतिबा गोविंदराव फुले एक भारतीय समाज सुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे। इन्हें महात्मा फुले एवं ज्योतिबा फुले के नाम से भी जाना जाता है। 1873 में इन्होने महाराष्ट्र में सत्यशोधक समाज नामक संस्था का गठन किया। महिलाओं व पिछड़े और अछूतों के उत्थान के लिए इन्होंने अनेक कार्य किए। समाज के सभी वर्गो को शिक्षा प्रदान करने के प्रबल समर्थक थे। वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरुद्ध थे। इस अवसर पर तहसीलदार, प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापक राजेश पटेल ने ज्योतिबा फूले के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ उनके जीवन की सार्थक शिक्षा को विद्यालय परिवार सहित अंगीकार करने की प्रतिबद्धता और प्रेरणा का सब में संचार किया।
इस खबर को पढ़े - खेत से लौट रहे मामा-भांजे को डंपर ने टक्कर मारी : भांजे की मौत !
Comments
Post a Comment