पेट लवर सभापति रवि जैन ने कराया अपने पेट का पहला पंजीयन !
महापौर ने दिया पहला पेट पंजीयन प्रमाण पत्र
देवास - म. प्र. शासन की योजना है जिसमे पशु पालको को अपने पालतु पशुओ का पंजीयन कराना होता है। ऐसे नागरिक जो पेट लवर हैं जिन्होने पेट (पालतु पशु) पाल रखें है उन्हें अपने पेट का पंजीयन कराना अनिवार्य है। उल्लेखनिय है कि पेट लवर पार्थ जैन सभापति रवि जैन के ज्येष्ठ पुत्र हैं। पार्थ जैन की अनुपस्थिती मे निगम सभापति रवि जैन कोे पेट पंजीयन का प्रमाण पत्र महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया। निगम सभापति रवि जैन ने इस अवसर पर बताया कि देवास शहर मे जो पेट लवर है जिन्होने अपने घरो पर पेट पाल रखें है वे निगम मे अपने पेट का पंजीयन व लायसेंस अनिवार्य रूप से बनवायें। सभापति ने कहा कि मे भी एक पेट लवर हुं मेरे बेटे द्वारा नियमो पालन करते हुए निगम मे पेट का सबसे पहला पंजीयन कराया जो मुझे प्राप्त हुआ। मे सभी नागरिको से अपील करता हुं जितने भी पेट लवर हैं वे अपने पेट का निगम मे पंजीयन अवश्य करवाये। जिससे निगम मे आपके पेट का रेकार्ड भी रहेगा साथ ही कोई आपदा आती है तो पहले उपचार पालतु पेट का होगा।
इस खबर को पढ़े - स्वच्छता पखवाडा अन्तर्गत विभिन्न वार्डो मे निरंतर सफाई कार्य !
इस खबर को पढ़े - नागरिकों को जागरूक करनेे हेतु निकाली कचरा संग्रहण वाहन रैली !
Comments
Post a Comment