अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मारी युवक की माैत !
सागर - रानगिर से लौटते समय कार को शुक्रवार को अज्ञात वहां ने टक्कर मार दी। जिसे युवक की मौत हो गई। यह घटना सुरखी थाना क्षेत्र की है। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसे पहले ही युवक की मौत हो गई थी। शुक्रवार को नरयावली नाका मुक्तिधाम में अंत्येष्टि के लिए जाते समय माेतीनगर थाने के पास लाेगाें ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया।कार काे टक्कर मारने वाले आराेपी वाहन चालक की पहचान कर कार्रवाई और परिवार काे उचित मुआवजे की मांग काे लेकर प्रदर्शन किया।
माेतीनगर थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया 25 वर्षीय शनि धानक निवासी काकागंज कुछ लाेगाें के साथ रानगिर गए थे। लाैटते समय उनकी कार काे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिस पर सुरखी पुलिस जांच कर रही है। मृतक के परिजन की मांगाें के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियाें काे अवगत कराया है। उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कुछ देर शव रखकर प्रदर्शन किया गया। समझाइश के बाद अंत्येष्टि हुई।
इस खबर को पढ़े - ड्राइवर चालू कर बस से नीचे उतर गया : दुकान में जा घुसी बस भगदड़ मची !
Comments
Post a Comment