तेज रफ़्तार से आ रही दो बाइको में भिडंत हुई : अस्पताल लेकर पहुचे तो दम तोडा !
रीवा - जिले के सगरा थाना अंतर्गत हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रविवार को रात 11:30 बजे तेज रफ़्तार दो बाइक कि भिडंत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मदद के लिए एम्बुलेंस को सुचना दी। जानकारी के बाद पुलिस ने संजय गाँधी अस्पताल भिजवाया गया। दोनों घायलों को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। फिर दोनों के शव मर्चुरी में रखवा दी गए। सोमवार को सुबह एसजीएमएच चौकी पुलिस ने मर्ग कायम किया। दोनों के परिजनों कि मौजूदगी में पंचनामा कारवाई के बाद लाश का पीएम कराया।इसके बाद शव मृतक के परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। सगरा थाने से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात हुई दुर्घटना में प्रकाश सिंह पुत्र हरिगोविंद सिंह 31 वर्ष निवासी लौआ लक्ष्मणपुर और अमित कोल पुत्र ललवा कोल 20 वर्ष निवासी खजुआमन थाना रायपुर कर्चुलियान की मौत हो गई है। वहीं दोनों की बाइक में पीछे बैठे दो युवक सामान्य रूप से घायल हुए है। परिवार का कहना है कि प्रकाश सिंह रात में अपने घर जा रहा था। हीं अमित कोल नशे के हालत में बाइक चलाते हुए सिरमौर-रीवा हाईवे से गुजर रहा था। दावा है कि सगरा व लौआ के मध्य रामसुआ होटल के सामने अमित कोल बाइक से नियंत्रण खो दिया। जिससे उसकी बाइक तेज गति से प्रकाश सिंह की बाइक से भिड़ं गई थी।
इस खबर को पढ़े - वरिष्ठजनों का सम्मान कर वरिष्ठ नागरिक संस्था ने मनाया स्थापना दिवस, वार्षिक साधारण सभा !
Comments
Post a Comment