सामाजिक समरसता मंच ने मनाई बाबा साहब की जयंती, सर्व समाज के लोग रहे उपस्थित !
देवास। सामाजिक समरसता मंच, जिला देवास द्वारा भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती के उपलक्ष्य उज्जैन रोड तिराहा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। मंच के पदाधिकारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा माल्यार्पण कर उनके बताए गए मार्गो पर चलकर देशहित में कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज, जैन समाज, राजपूत समाज, वैश्य समाज व सम्पूर्ण हिन्दू समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे। मंच प्रमुख संजय जी शुक्ला ने डॉ आंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा साहब सामाजिक समरसता के पथ प्रदर्शक के तौर पर समाज सुधार की दिशा में आपके महत्वपूर्ण योगदान को राष्ट्र सदैव स्मरण करता रहेगा।
इस खबर को पढ़े - खेत से लौट रहे मामा-भांजे को डंपर ने टक्कर मारी : भांजे की मौत !
Comments
Post a Comment