सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी पेंशनर महासंघ देवास का जिला सम्मेलन आयोजित !

75 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों को किया सम्मानित



देवास। सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी पेंशनर महासंघ देवास का जिला सम्मेलन देवास जिला मुख्यालय पर औदुम्बर धर्मशाला में शुक्रवार को आयोजित हुआ। जिला सम्मेलन में अतिथियों द्वारा महासंघ के उन सदस्यों का सम्मान किया गया जो 75 वर्ष से अधिक आयु के थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल थे। अतिथि के रूप में संरक्षक वरिष्ठ नागरिक संस्था डॉ. मनोहर भाले, औद्योगिक पेंशनर्स संघ के शिशकांत वझे तथा प्रांतीय प्रतिनिधि पीएन तिवारी थे।
सर्वप्रथम पेंशनर महासंघ देवास के सचिव देवकरण शर्मा ने अतिथि परिचय कराया। इसके पश्चात महासंघ देवास के संरक्षक जीएल व्यास ने महासंघ के गीत का गायन किया तथा महासंघ देवास के प्रगति प्रतिवेदन का वाचन किया। इसके बाद पेंशनर महासंघ देवास के अध्यक्ष एसएम लांबोरे ने महासंघ की स्थापना से लेकर आज तक के प्रगति प्रतिवेदन, कार्यवाही तथा समय-समय पर पेंशनर के पक्ष में की जाने वाली कार्यवाही से अवगत करवाया। 


श्री लांबोरे ने महासंघ के आय-व्यय का ब्योरा भी दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री खंडेलवाल ने इस आयु में भी महासंघ अपने पेंशनरों के हित में सतत संलग्न रहता है, इस बात पर प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले हमारे आशीर्वाद देवताओं का सम्मान करने का गौरव मुझे प्राप्त हुआ इसके लिए महासंघ का धन्यवाद जिन्होंने मुझे आमंत्रित किया। श्री खंडेलवाल ने कहा कि महासंघ द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानने का अवसर प्राप्त हुआ। आपके जीवन का अनुभव, संघर्ष की जानकारी युवाओं तक पहुंचे ताकि हमारे भारत का वैभव फिर से ऊंचाईयां छुए। इस अवसर पर 75 वर्ष से अधिक के पेंशनरों डॉ. मनोहर भाले, श्रीर पाठक, राधेश्याम सोलंकी, बाबूल गावकर, चापोरकर, नरहरि, ललित, गोवर्धन लाल कुमावत तथा मैडम इनाणी सहित अन्य पेंशनरों का सम्मान दुपट्?टा, पुष्पमाला व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर करते हुए उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की। सम्मेलन में विशेष रूप से छगनलाल पिपलोदिया, दिलीप सिंह राठौड़, राजेंद्र जोशी का विशेष सहयोग रह। अंत में कार्यवाहक अध्यक्ष पदमाकर फडनीस ने आभार माना।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में