अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी : मौके पर युवक की मौत !
आष्टा - जिले के थाने के अंतर्गत अमलाहा चौकी के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। इसमें बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन टक्कर मार गया, जिस वजह से युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कोठरी के कृष्णा ढाबा के पास अज्ञात वहां मोटर सायकल के चालक नारायण पिता रंजित सिंह निवासी झिकड़ी थाना सिध्दिकगंज जिला सीहोर को टक्कर मार दी। जिसे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। चौकी अमलाहा थाना आष्टा पुलिस मौके पर पहुची। मृतक के क्षत विक्षत अंगों को समेट कर एम्बुलेंस में रखा। मृतक को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुचाया गया। पुलिस जाँच कर रही है।
इस खबर को पढ़े - शहर के बडे नालो की सफाई का कार्य जारी !
इस खबर को पढ़े - प्रशासन ने अवैध कालोनी के 50 मकानों में से सिर्फ एक मकान को तोड़ा, पक्षतापूर्ण कार्यवाही पर पीडि़त ने सौंपा आवेदन !
Comments
Post a Comment