नापतोल विभाग में दिखने लगा कलेक्टर की सख्त कार्रवाई का असर !

शिवसेना की शिकायत के बाद सत्यापन के दौरान हुई बिलों में गड़बड़ी की चल रही जांच

नापतोल विभाग की जांच में शिवसेना जिलाध्यक्ष ने लिखित में कथन किए पेश



देवास - जब से देवास के कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया तब से ही देवास में एक अलग ही शासकीय कार्यों में परिवर्तन नजर आ रहा है। जिन अधिकारियों ने लापरवाही बरतने का कार्य किया उनका तत्काल वेतन रोक दिए। शासकीय पदाधिकारियों पर कार्रवाई भी की जा रही है। इसी के परिणाम स्वरूप शिवसेना ने भी कुछ समय पहले कलेक्टर को एक नापतोल विभाग के संबंध में ज्ञापन सौंपा था। जिसमें कलेक्टर को बताया कि नापतोल निरीक्षक खातेगांव बागली क्षेत्र के संतोष कुमार बांके के निर्देश पर क्षेत्र में नापतोल विभाग द्वारा सत्यापन अनुज्ञप्ति धारी ठेकेदारों द्वारा सत्यापन का कार्य किया गया। जिनमें उनके बिलों में गड़बड़ी का मामला सामने आया था। कलेक्टर के निर्देश पर नापतोल विभाग देवास जांच अधिकारी श्याम दुबे ने जांच हेतु कथन शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा को पेश करने के लिए पत्र दिया था। जिसमें आज कथन पेश कर आगे की कार्रवाई हेतु चर्चा की। शिवसेना जिलाध्यक्ष वर्मा ने बताया कि नाप तोल कार्यालय देवास के माध्यम से मुझे पत्र प्राप्त हुआ था। जिसमें मुझे नापतोल संबंधित शिकायत के जवाब कथन मांगा गया था। मेरे द्वारा की गई शिकायत कि जांच चल रही है। जिसमें मेरी ओर आज जाँ अधिकारी कार्यालय पहुंचकर लिखित में कथन पेश किए और निष्पक्ष जांच की मांग की। उक्त जानकारी जानकारी शिवसेना जिला उपाध्यक्ष दशरथ जाट ने दी।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में