खेत से लौट रहे मामा-भांजे को डंपर ने टक्कर मारी : भांजे की मौत !
खंडवा - शहर के मुंदी में शाम के समय एक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 14 के बच्चे की मौत हो गई। डंपर की टक्कर से बच्चे की मौत हुई है। घटना मुंदी थाना क्षेत्र के गाँव जलकुआं की है। गुरूवार देर शाम 6 बजे के आस-पास यह हादसा हुआ। बाइक पर सवार मामा-भांजे खेत से अपने घर की जा रहे थे। यह उसी दौरान हुआ। थाना प्रभारी विनोद नागर के अनुसार जलकुआं गाँव कि यह घटना है। अस्पताल से सुचना मिली है कि 14 वर्ष के आनंद पिता बबलू की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। गाँव वालो का कहना है कि उन्हें तेज रफ़्तार से आ रहे डंपर ने मार दी। गांव वालों ने डंपर की पहचान कर ली गई है। परिजन की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
इस खबर को पढ़े - पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न !
Comments
Post a Comment