बेहतर प्रदर्शन करें,कुछ नया सीखने के लिए खेलेंगे तो आपकी जीत पक्की- यादव !
स्केटिंग खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना
देवास। जिला रोलर स्केट्स सेक्रेटरी संदीप जाधव ने बताया की रोलर स्केट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 27 अप्रैल से 2 मई 2023 तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता मोहाली (चंडीगढ़) में आयोजित जा रही है। प्रतियोगिता हेतु देवास में स्केटिंग खिलाडिय़ों का चयन किया गया। सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज ट्रेन से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए।इस अवसर पर चेतन राठौड़ सेकेट्री प्रेस क्लब देवास, हेमेंद्र निगम (काकू), मेहता, पवन यादव रोलर बास्केटबॉल सेक्रेटरी, संदीप जाधव जिला रोलर स्केट्स सेक्रटरी ने स्टेशन पहुँच कर खिलाडिय़ों को मोटिवेट किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रतियोगिता में टीम का प्रतिनिधित्व कोच तन्मय मेहता देवास जिला सह सचिव व किरण राठौर मैनेजर रहेंगी।
इस खबर को पढ़े - देवास में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए निकाली गई वाहन रैली !
Comments
Post a Comment