तेज रफ़्तार में आ रही कार ने सड़क पर जा रही महिला को टक्कर मारी, महिला की मौत !



भोपाल - नर्मदापुरम रोड पर स्थित आशिमा माल के सामने पैदल जा रही एक महिला को कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद कार चालक भाग गया। घायल महिला को इलाज के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ महिला कि इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने महिला को मार्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है। मिसरोद थाने के एएसआई मनोहर सिंह ने कहा कि अन्ना नगर में अपने बेटे के साथ रहने वाली कल्पना यादव कामकाजी महिला थी। महिला नर्मदापुरम रोड सागर रायल विला में हाउसकीपिंग का काम करती थी। वह शनिवार को सुबह अपना काम निपटाने के बाद वापस घर जाने के लिए निकली थी। वह सड़क पर पैदल जा रही थी, उसी समय बागसेवनिया थाने की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने महिला को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक घायल महिला को अस्पताल ले जाने के बजाय वाहन समेत मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों की मदद से महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। महिला के पति की भी एक साल पहले बीमारी के चलते मृत्यु हो चुकी है। घटना के बाद उसका बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है।एएसआइ मनोहर सिंह ने बताया कि आरोपित कार चालक की तलाश के घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा मंडीदीप तक के सीसीटीवी खंगाल रहे है। पुलिस घटना के समय मौजूद आसपास के दुकानदारों के बयान दर्ज कर रही है।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में