प्रेस क्लब ने सेन जयंती पर सेन जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया !
देवास। प्रेस क्लब देवास द्वारा सेन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती पर सिविल लाइन स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान समाज के सामाजिक बन्धु भी उपस्थित रहे।प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर ने कहा कि सेन जी महाराज के जीवन चरित्र से हमे सदैव प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर प्रेस क्लब के मार्गदर्शक विनोद जैन, अध्यक्ष अतुल बागलीकर,सचिव चेतन राठौड़, सह सचिव शैलेन्द्र अड़ावदिया, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी, अरुण परमार, राजेश मालवीय,मयूर व्यास,रघुनंदन समाधियां, प्रताप सिंह ठाकुर, प्रिंस बैरागी, धीरज सेन सहित पत्रकार साथी व सामाजिक बन्धु उपस्थित थे।उपरोक्त जानकारी क्लब सचिव चेतन राठौड़ ने दी।
इस खबर को पढ़े - महापौर जनसुनवाई मे आवेदनो का हुआ निराकरण !
Comments
Post a Comment