दो बदमाशो ने युवक के हाथ से मोबाइल फ़ोन छीनकर भागे : एक गिरफ्तार दूसरा फरार !
रीवा - जिले के मऊगंज पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दुसरा साथी फरार हो गया। पुलिस के अनुसार दो दिन पहले पीड़ित अपनी दुकान के बाहर शाम को टहल रहा था। इसी बीच एक बाइक में सवार दो बदमाश गुजरे। जिन्होंने झपट्टा मारकर युवक के हाथ से मोबाइल फ़ोन छीन लिया। जब तक बदमाश भाग चुके थे। पीड़ित ने समय रहते थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। साथ ही लुटेरों का हुलिया बताया। ऐसे में साइबर सेल की मदद से दोनों बदमाशों को चिहिन्त कर लिया गया है। वहीं एक साथी को मऊगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश की है। जबकि दूसरे बदमाश की तलाश में जगह जगह दबिश दी जा रही है।थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि अजय कुमार कोल निवासी ग्राम दामोदरगढ़ ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कहा है कि 10 अप्रैल की शाम रोजाना की तरह दुकान के सामने टहल रहा था। उसी समय एक बिना नम्बर की बाइकसे दो लड़के आए। वे तुरंत मोबाइल छीनकर भाग गए। पीड़ित ने बाइक से पीछा किया, लेकिन वह चकमा देकर भाग गए।
इस खबर को पढ़े - नगर निगम की सख्त कार्यवाही मैं की गई अमानक पोलिथिन जप्त !
Comments
Post a Comment