आयुक्त ने सीवरेज, साफ सफाई व्यवस्था पर बैठक आहूत की !
देवास। आयुक्त विशालसिंह चौहान ने शहर में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक आहूत की। बैठक में उपायुक्त लोकेन्द्र सोलंकी के साथ सभी अधिकारीगण, कर्मचारियों तथा स्वास्थ विभाग की टीम मौजूद रही। बैठक में आयुक्त ने शहर में सभी सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई, बस स्टेण्ड तथा सभी सामुदायिक सुलभ शौचालयों की सफाई व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही शहर में सफाई व्यवस्था, सिवरेज, कचरा संग्रहण पर चर्चा की। आयुक्त ने शहर में तैयार हो रहे यूरिनल की जानकारी भी ली। दो यूरिनल लगभग तैयार हो रहे हैं, शेष का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ करने के निर्देश उपयंत्री श्यामसुंदर रघुवंशी को दिए। आयुक्त ने सभी वार्ड प्रभारी, उपयंत्री तथा स्वच्छता निरीक्षकों को प्रतिदिन सभी सुलभ शौचालयों को चेक करने के निर्देश दिए। दोनों टाईम सफ ाई व्यवस्था पर चर्चा की। स्वच्छता निरीक्षक राजेश सांगते, अनिल खरे, भूषण पंवार, ओमप्रकाश पथरोड को अपने वार्ड क्षेत्र की सफ ाई व्यवस्था व्यवस्थित हो तथा वार्ड क्षेत्रों के सभी सामुदायिक शौचालय तथा यूरिनलों की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से हो इस हेतु निर्देशित किया। बैठक में कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, स्वच्छता नोडल सौरभ त्रिपाठी, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, तोफिक खान, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उपयंत्री विजय जाधव, दिलीप मालवीय उपस्थित रहे।
इस खबर को पढ़े - शहर में तैयार हो रहे 14 संजीवनी क्लिनिक !
Comments
Post a Comment