पानी की मोटर चालू करने गए युवक को करंट लगा : करंट लगने से युवक की मौत !
हरदा - जिले में आज सुबह सिराली थाना क्षेत्र के गाँव भटपुरा में एक युवक को करंट लगा जिसे उस युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कोटवार ओमप्रकाश पिता मोतीलाल पटनारे निवासी भटपुरा बुधवार को सुबह 7 बजे अपने खेत पर बने घर में पानी की मोटर चालू करने गये थे। मोटर चालू करने गये तो उन्हें करंट लगा और वे चिपक गए। परिवार वालो ने देखा तो दौडकर गये और लकड़ी से वायर को हटाया। परिवार वाले उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये। लेकिन वहां पहुचने से पहले ओमप्रकाश की मौत हो गई। डॉक्टर ने ओमप्रकाश को मृत घोषित किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए खिरकिया भेजा। पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। अभी तक ये पता नही चल पाया है कि करंट पानी की मोटर के स्विच को चालू करने से लगा है या फिर कूलर सुधारने के दौरान। पुलिस का कहना है कि जांच करके करंट लगने की असली वजह का पता चल पाएगा।
Comments
Post a Comment