डॉ. अम्बेडकर जयंती पर बीएनपी मजदूर संघ द्वारा होगा एक दिवसीय क्रिकेट मैच !
देवास। डॉक्टर अम्बेडकर जयंती के अवसर पर बीएनपी मजदूर संघ द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट मेच आयोजित किया जावेगा। बीएनपी मजदूर संघ के महामंत्री एवं क्रिकेट मेच के कोआर्डिनेटर श्री आशीष दत्त ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 14 अप्रेल को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर बीएनपी मजदूर संघ द्वारा कारखाने के सभी विभागों एवं सीआईएसएफ की क्रिकेट टीमों को एक दिवसीय क्रिकेट मेच क्रिकेट ग्राउंड बीएनपी में आयोजित किया जाएगा। अभी तक 12 टीमों की स्वीकृति मेच खेलने के लिए आयोजन समिति को प्राप्त हो चुकी है। इस क्रिकेट मेच के शुभारंभ एवं समापन समारोह के लिए के लिए क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राजीव खंडेलवाल, देवास विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राजेश यादव, श्रीमंत विक्रमसिंह पवार, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष श्री रायसिंह सेंधव, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री लक्ष्मीनारायण मारु, भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख श्री अजय उपाध्याय, मध्यप्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार पाण्डेय, बीजेपी युवा नेता एवं करणी सेना के जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्रसिंह गौड़, बीएनपी मजदूर संघ के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह बैस, मध्यप्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के प्रदेश महामंत्री लोकेश विजयवर्गीय, भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष पवन प्रजापति एवं जिला मंत्री कमलसिंह चौहान के साथ भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध विभिन्न उद्योगों में कार्यरत यूनियनों के पदाधिकारी एवं देवास जिले की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।
Comments
Post a Comment