स्वच्छता पखवाडा अन्तर्गत विभिन्न वार्डो मे निरंतर सफाई कार्य !
देवास - स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अन्तर्गत 23 अप्रेल से 8 मई 2023 तक नगर निगम द्वारा स्वच्छता पखवाडा अन्तर्गत वार्डो मे सफाई कार्य किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत सोमवार को वार्ड क्रमांक 2, 6, 9, 12, 15, 18, 21, 24, 27, 29, 31, 35, 38, 41, 44 के क्षेत्रो मे नाला, नालियो एवं बेकलेन की सफाई करवाये जाने के साथ ही मुख्य मार्गो एवं वार्ड क्षेत्रो की सडको की सफाई तथा निगम द्वारा निर्धारित स्थानो पर रखी गई डस्टबीनो की सफाई की गई। सफाई पखवाडा मे स्वीपींग मशीन के द्वारा सडको की रात्रीकालीन सफाई की जा रही है। नाला, नालियो से निकलने वाली गाद एवं कचरे को ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर निगम के कचरा वाहनो के माध्यम से प्रतिदिन भेजा जा रहा है साथ ही वार्डो मे खुले स्थानो पर पडे सीएनडी वेस्ट को भी उठाया जा रहा है। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने शहरवासियो से अपील की है कि सफाई पखवाडा के अन्तर्गत निगम द्वारा सम्पूर्ण वार्डो मे सफाई अभियान चलाया जा रहा है आम नागरिकगण अपने घरो के साथ-साथ अपने आस-पास स्वच्छता बनाये रखे तथा पालिथीन का उपयोग न करते हुए गीला, सुखा कचरा अलग-अलग डस्टबीनो मे एकत्रित कर निगम के कचरा संग्रहण वाहनो मे ही डालें।
इस खबर को पढ़े - निगम परिषद की बैठक हुई सम्पन्न : बैठक मे वर्ष 2023-24 का बजट पारीत, विकास कार्यो एवं योजनाओ की मिली स्वीकृति !
इस खबर को पढ़े - नागरिकों को जागरूक करनेे हेतु निकाली कचरा संग्रहण वाहन रैली !
इस खबर को पढ़े - शहर के बडे नालो की सफाई का कार्य जारी !
Comments
Post a Comment