दुर्घटनाओं पर लगेगी रोक, राष्ट्रीय वंदे गौ माता संघ की मांग पर लगे स्पीड ब्रेकर !
देवास। कैला देवी चौराहे पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय वंदे गौ माता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतु रघुवंशी सहित अन्य समाजसेवियों ने विगत दिनों विधायक गायत्री राजे पवार, डिप्टी कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त से भेंट कर स्पीड ब्रेकर लगाए जाने एवं सुलभ शौचालय बनाए जाने का मांग पत्र सौंपा था। जिसे जनहित में तुरंत संज्ञान में लेते हुए लोकप्रिय विधायक, जिला एवं नगर निगम प्रशासन ने कैला देवी के मुख्य मार्ग के दोनो ओर स्पीड ब्रेकर लगवाएं, जिससे आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी। शुक्रवार को कारीगरों द्वारा स्पीड ब्रेकर लगाए गए। जहां समाजसेवी जीतु रघुवंशी ने अपने साथियों के साथ समस्त कारीगरों का पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। साथ ही विधायक, कलेक्टर एवं आयुक्त का इस हेतु आभार माना। रघुवंशी ने बताया कि हमें विधायक श्रीमंत पवार की ओर से आश्वासन मिला है कि शीघ्र ही सुलभ शौचालय का कार्य भी स्थान निश्चित किया जाकर प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर मौके पर उपस्थित एडवोकेट राजा शर्मा, राजकुमार परमार, समाज सेवी टोनी भाई, विशाल शर्मा, परवेज फेमस, मनोज मिश्रा, सुमित दुबे आदि ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस खबर को पढ़े - स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र का हुआ शुभारंभ, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम होंगे स्थापित, मिलेगा रोजगार !
इस खबर को पढ़े - ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा : ड्राइवर हुआ घायल !
Comments
Post a Comment