देवास में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए निकाली गई वाहन रैली !



देवास 25 अप्रैल 2023 - मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के लिए देवास में वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली को एसडीएम श्री प्रदीप सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कलेक्‍टर कार्यालय से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई संयाजी द्वार पहॅुची। जहॉं रैली का समापन किया गया।  जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल ने रैली संबोधित करते हुए बताया कि योजना अंतर्गत मध्‍यप्रदेश की 23 से 60 वर्ष की पात्र महिलाओं को लाभ मिलेगा। प्रत्‍येक पात्र महिला को 01 हजार रूपये प्रतिमाह आधार लिंक्‍ड डीबीटी इनेबल्‍ड बैंक खाते में जमा की जायेगी। रैली में महिलाओं ने बढचढ कर भाग लिया, रैली लगभग 200 वाहनों के साथ प्रारंभ हुई।इस अवसर पर सहायक संचालक श्री जे.सी. वर्मा, सहायक संचालक श्रीमती सौदामिनी शिवहरे, सहायक संचालक श्री लवनीत कोरी, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती शालू वर्मा, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती नेहा कलचुरी, परियोजना अधिकारी सुश्री प्रियंका जायसवाल एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में