कार अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई !



धार/खैरोद - लेबड़-जावरा फोरलेन पर कनवान थाने के अंतर्गत गाँव मनासा मेन रोड पर इंदौर निवासी युवक की कार अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही 4 लोग घायल हुए है। घायलों को फोरलेन पेट्रोलिंग करने वाले वाहन से बदनावर के अस्पताल पहुचाया गया। घायल हुवे लोगो और मृतक को निकालने में मनासा के व्यक्तियों का विशेष योगदान रहा। वही ग्रामीणों ने मेन रोड पर अंडरपास या रंबल स्ट्रिप बनाने की मांग की है। जिसे आए दीन होने वाले हादसे में कमी लाई जा सके। 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...