कार अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई !
धार/खैरोद - लेबड़-जावरा फोरलेन पर कनवान थाने के अंतर्गत गाँव मनासा मेन रोड पर इंदौर निवासी युवक की कार अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही 4 लोग घायल हुए है। घायलों को फोरलेन पेट्रोलिंग करने वाले वाहन से बदनावर के अस्पताल पहुचाया गया। घायल हुवे लोगो और मृतक को निकालने में मनासा के व्यक्तियों का विशेष योगदान रहा। वही ग्रामीणों ने मेन रोड पर अंडरपास या रंबल स्ट्रिप बनाने की मांग की है। जिसे आए दीन होने वाले हादसे में कमी लाई जा सके।
इस खबर को पढ़े - बस और बाइक में हुई टक्कर : बाइक पर सवार पति-पत्नी की मौत !
Comments
Post a Comment