शहर के बडे नालो की सफाई का कार्य जारी !



देवास - नगर निगम द्वारा  आगामी वर्षाकाल को देखते हुए शहर के सभीे बडे नालो की सफाई निगम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कराये जाने हेतु विगत आहूत बैठक मे महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा शहर मे स्थित बडे नालो के साथ ही शहर के अन्दर भी निकलने वाले छोटे नालो की सफाई की जाने के निर्देश दिये गये थे। निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसौदिया ने बताया कि महापौर द्वारा दिये गये निर्देश तथा आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे गायत्री विहार कालोनी से ऐपेक्स हास्पिटल तक तथा न्यायालय परिसर से मिश्रीलाल नगर होते हुए गंगा नगर तक पोकलेण्ड मशीन द्वारा नालो की सफाई की गई इसी के साथ शंकरगढ एवं फारूक नगर के नालो की सफाई का कार्य भी पोकलेण्ड एवं जेसीबी मशीन के माध्यम से किया जा रहा है। इसी प्रकार शहर के विभिन्न स्थानो के नालो का सफाई कार्य बडी एवं छोटी जेसीबी के माध्यम से कराया जावेगा। शहर मे जिन स्थानो पर छोटे नाले है उन्हें छोटी जेसीबी मशीन एवं अन्य उपकरणो से सफाई कार्य किया जावेगा। साथ ही निकलने वाले मलबे को सुखने के पश्चात जेसीबी एवं डम्पर के माध्यम से निष्पादन किया जावेगा।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...