नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर अतिथि शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन, शीघ्र भोपाल में देंगे धरना !



देवास। पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अतिथि शिक्षक संघ ने प्रदेश आव्हान पर मप्र स्कूल अतिथि शिक्षकों ने नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ जिलाध्यक्ष राहुल नाहर (पाटीदार) ने बताया कि अतिथि शिक्षक अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए विगत 15 वर्षों से सरकार से गुहार लगा रहे। लेकिन आज दिनांक तक मांगों पर विचार नहीं किया गया। हर वर्ष शिक्षकों भर्ती कर शासकीय शिक्षक के आने पर विद्यालय से अतिथि शिक्षकों को बाहर कर दिया गया। प्रदेश के लगभग 50 हजार अतिथि शिक्षक मजदूरी रेट से कम मानदेय पर पन्द्रह वर्षों से अपने जीवन का अमूल्य समय देकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं उत्कृष्ट परिणाम देने का कार्य करते आ रहे है। बच्चों के भविष्य को संवारने का कार्य किया गया, किन्तु सरकार ने अतिथि शिक्षकों के त्याग का प्रतिफल के रूप में स्कूलों से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इन पन्द्रह वर्षों में सरकार ने सिर्फ और सिर्फ अतिथि शिक्षकों का शोषण करने का कार्य किया है। आज दिनांक तक सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों के उद्धार के लिए कोई कार्य नहीं किया गया। जब-जब अतिथि शिक्षकों ने आवाज उठाई तब सरकार ने आश्वासन देकर हमारी आवाज दबा दी। 


अतिथि शिक्षकों की मुख्य मांग है कि :-
1. मप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमपीटीइटी) उत्तीर्ण अतिथि शिक्षकों को वरीयता का लाभ प्रदान कर स्कूल शिक्षा विभाग में समायोजित किया जाए।
2. प्रदेशभर में शेष बचे अतिथि शिक्षकों की विभागीय परीक्षा लेकर नियमित किया जाए आदि मांग शामिल है।
मप्र सरकार अतिथि शिक्षकों के साथ छलावा कर सौतेला व्यवहार कर रही है। प्रत्येक राज्यों में अतिथि शिक्षकों के हित में पॉलिसी का निर्माण कर भविष्य सुरक्षित किया गया है। मध्यप्रदेश सरकार अन्य राज्यों के समान नीति क्यों नहीं बना रही है? यदि  एक सप्ताह में अतिथि शिक्षकों की मांग पूरी नही होती है तो प्रदेशभर के अतिथि शिक्षक भोपाल में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन के दौरान संगठन के प्रदेश पदाधिकारी असलम शेख, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मालवीय, जिला मंत्री देवेन्द्र कुमार सेन, हुकम सिंह सोलंकी, कपिल मोदी, सतनाम सिंह परिहार, सूरज राठौड़, धर्मेन्द्र पाटीदार, मनोज गुप्ता, सुनील पटेल, सुनील नागर आदि अतिथि शिक्षक उपस्थित थे।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में