दिव्यांग युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा मौके पर मौत !



डिंडौरी - शहर के अंतर्गत मंडला बायपास में वेयर हाउस के सामने 7 अप्रैल को दोपहर के समय किसी अज्ञात वाहन ने ट्राइसाइकिल पर सवार युवक को को रौंद दिया। यह हादसा 20 वर्षीय दिव्यांग युवक की मौत हो गई। हादसे मे ट्राइसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सुचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुची। शव को अस्पताल में पहुचाया गया और पोस्टमार्टम करवाया गया। जानकारी में कहा कि दिलीप मालवे निवासी ग्राम जमुनिया घर से कटिंग करने के लिए अपने पिता से पैसे लेकर मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल से डिंडौरी के लिए निकला था। दोपहर लगभग ढाई बजे के आसपास बाईपास में वेयरहाउस के सामने अज्ञात चार चका वाहन में ट्राइसाइकिल को रौंद दिया। युवक टक्कर लगने से सड़क पर जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना लगते ही युवक के माता-पिता व परिजन मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल पर परिजन रोते बिलखते नजर आए। अज्ञात वाहन के बारे में पता नहीं लग पाया है। घटना के बारे में पुलिस ने आसपास पूछताछ भी की, लेकिन कुछ पता नही लग पाया।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में