कैम्प तक नहीं पहुंच पाई तो पार्षद प्रतिनिधि ने घर पहुंच कर करवाए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन !
देवास। मध्यप्रदेश की बहनों के लिए एक हजार रुपए प्रतिमाह देने की प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में विगत डेढ़ माह से सरकार द्वारा वार्डों में कैंप लगाकर लाडली बहना के आवेदन लिए जा रहे हैं। लेकिन जो बहने किसी बीमारी या अन्य कारणों के चलते कैंप तक जाने में असमर्थ हैं। उनके लिए वार्ड 32 के पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा उनके घर जाकर लाडली बहना का आवेदन करवा रहे है। पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा ने बताया की वार्ड कि जो बहन सेंटर तक जाकर आवेदन करने में असमर्थ है। हम पूरी टीम के साथ उनके घर पहुंचकर केवाईसी, समग्र आईडी में करेक्शन और लाडली बहना का आवेदन करवा रहे है। वर्मा ने बताया की हमारा उद्देश्य है कि कोई भी बहन योजना से वंचित ना रहे और भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश की बहनों को हर माह एक हजार रुपए दीए जाने वाली इस योजना में वार्ड की हर बहन लाभान्वित हो। इस उद्देश्य और मुख्यमंत्री जी के बहनों के नाम संदेश को लेकर हम घर-घर जा रहे हैं। इस अवसर पर वार्ड के सनी गंभीर, नगर निगम की टीम सहित वार्ड की आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता उपस्थित थी।
इस खबर को पढ़े - देवास जिले 50 आशाएं पहुुंची ग्वालियर धरना प्रदर्शन में, निलंबित आशाओं को किया बहाल !
इस खबर को पढ़े - कार अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई !
Comments
Post a Comment