स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र का हुआ शुभारंभ, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम होंगे स्थापित, मिलेगा रोजगार !
देवास। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि विधायक गायत्रीराजे पवार ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। विशेष अतिथि विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, सभापति रवि जैन, श्री महंत रितेश बैरागी, सिडबी के प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र तिवारी, देवेन्द्र साबले, मल्लिका रहाणे, रणजीत कौर खनुजा उपस्थित थे। मंच का संचालन अरविन्द त्रिवेदी ने किया। संस्था दशमेश सोशल एंड एजुकेशनल सोसाइटी को सिडबी द्वारा देवास जिले के युवक-युवती व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एस.सी.के. के रूप में चयन किया। जिसका उद्देश्य संपूर्ण भारत में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम स्थापित कर जिले के आम मानस को स्वरोजगार एवं उद्यमशीलता से जोडऩा है। इस योजना के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ने एक्सेस लाइवलीहुड के साथ मिलकर भारत के प्रथम चरण में 100 जिलों का चयन किया गया। जहां स्वावलंबन कनेक्ट केन्द्रों की स्थापना की जानी है। इन 100 जिलों में एक प्रमुख जिला देवास भी है। इस केंद्र के माध्यम से देवास जिले के समस्त युवाओं और महिलाओं को अपना स्वयं का व्यापार, व्यवसाय सेवा कार्य प्रारंभ करना है। उनको समस्त योजनाओं की जानकारी उनकी काउंसलिंग कर दस्तावेजों की समीक्षा कर तैयार कर तथा योजनाओं के अंतर्गत क्या लाभ मिल सकता है इसकी पूरी जानकारी देना और उनको प्रशिक्षण देना, लोन की प्रक्रिया पूर्ण करके उद्योग स्थापित करने में मदद करते हुए उनका साथ देना है। यही स्वावलंबन केंद्र का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर शासकीय विभाग एवं बैंको के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में अनिल जैन, दीपक विश्वकर्मा, भरत चौधरी, मिनुल सिंह, निकिता यादव, पूजा राठौर, माला गोसार का विशेष सहयोग रहा। आभार सन्मीत सिंह खनूजा ने माना।
इस खबर को पढ़े - देवास संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग सुश्री उषा ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में पण्डित कुमार गंधर्व समारोह का हुआ शुभारम्भ !
Comments
Post a Comment