देवास संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग सुश्री उषा ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में पण्डित कुमार गंधर्व समारोह का हुआ शुभारम्भ !
दूसरे दिन 29 अप्रैल को सभा की शुरूआत पुणे की सुश्री सावनी शेण्डे के गायन से हुई
देवास - मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के लिए उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, भोपाल द्वारा जिला प्रशासन एवं नगर पालिक निगम, देवास के सहयोग से विख्यात संगीत मनीषी पण्डित कुमार गंधर्व जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित पण्डित कुमार गंधर्व समारोह का शुभारम्भ मल्हार स्मृति मंदिर देवास में मुख्य अतिथि मंत्री मध्यप्रदेश शासन संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग सुश्री उषा ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर अकादमी के निदेशक श्री जयंत माधव भिसे द्वारा सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिक, कलाकरों, मीडिया बंधु एवं श्रोतागणों का आभार व्यक्त किया गया।
संगीत सभा की शुरूआत पण्डित कुमार गंधर्व जी की सुपुत्री सुश्री कलापिनी कोमकली द्वारा राग शुद्ध कल्याण से की गई। आपके साथ तबले पर श्री रामेन्द्र सिंह सोलंकी एवं हारमोनियम पर श्री अभिनय रवन्दे ने संगत की। संगीत सभा की दूसरी प्रस्तुति देश के विख्यात संतूर वादक पण्डित तरूण भट्टाचार्य एवं प्रसिद्ध बाँसुरी वादक श्री प्रवीण गोरखिण्डी की संतूर-बाँसुरी जुगलबंदी से हुई। आपने कार्यक्रम की शुरूआत राग जोग, आलाप जोड़ से की। इसके पश्चात दो रचनाएं विलम्बित झपताल एवं द्रुत तीन ताल में प्रस्तुत की। आपके साथ तबले पर प्रसिद्ध तबला वादक श्री अभिजीत बैनर्जी ने संगत की। समारोह के दूसरे दिन आज 29 अप्रैल को सभा की शुरूआत पुणे की सुश्री सावनी शेण्डे के गायन से होगी। दूसरी प्रस्तुति श्री भुवनेश कोमकली, देवास के गायन की होगी। सभा का समापन पण्डित कुशल दास-कोलकाता के सितार वादन से होगा। तबले पर सर्वश्री रामेन्द्र सिंह सोलंकी, हितेन्द्र दीक्षित, पवन सेम तथा हारमोनियम पर श्री अभिनय रवन्दे संगत करेंगे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का संचालन श्री विनय उपाध्याय द्वारा किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment