पाढर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर पर लाइनमैन को करंट लगा, मौके पर हुई मौत !
बैतूल - ग्राम उड़दन में लखन यादव के खेत के पास बिजली की लें में फाल्ट हुआ। जिसे सुधरने के लिए 7 अप्रैल को शाम के समय लाइनमैन दम्मुलाल ट्रांसफार्मर पर चढ़ कर काम कर रहा था। उसी दौरान 11 केवी कि बिजली आपूर्ति शुरू हो गई। ट्रांसफर पर सुधार कार्य कर रहे लाइनमैन को करंट लगा। वह ट्रांसफार्मर पर बिजली के तारो में ही चिपक गया। सुचना मिलने पर बिजली कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुचे। लाइनमैन के शव को नीचे उतारकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया ।पाढर विद्युत वितरण केंद्र के जेई पंकज सोनी ने बताया कि लाइन पर फाल्ट था और परमिट लेकर लाइन सुधारी जा रही थी । तेज हवा चल रही थी जिसके कारण इंडक्शन से करंट उतरा और घटना घट गई। ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बिजली लाइन सुधार रहे लाइनमैन दम्मूलाल धुर्वे उम्र 58 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई।
इस खबर को पढ़े - दिव्यांग युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा मौके पर मौत !
Comments
Post a Comment