रहवासियों की मांग पर गंगा निकेतन कॉलोनी पार्क में लगा नया विद्युत पोल व लाइटिंग !
देवास। वार्ड क्रमांक 09 में स्थित गंगा निकेतन कॉलोनी पार्क में पार्षद दीपेश कानूनगो द्वारा नए विद्युत पोल एवं लाइटिंग का उद्घाटन विधिवत रूप से पूजन कर समस्त रहवासियों की उपस्थिति में किया गया। काफी समय से रहवासियों द्वारा विद्युत पोल की मांग की जा रही थी। जिससे पार्षद कानूनगो ने पूरा करते हुए सौगात दी। गंगा निकेतन रहवासी संघ अध्यक्ष राजेंद्र चौरे, उपाध्यक्ष शीला मुखर्जी ने पार्षद श्री कानूनगो का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। साथ ही इसी प्रकार वार्ड की उन्नति एवं विकास कार्य करने की कामना की। इस अवसर पर उमा शंकर श्रीवास्तव, शिवाजी पांडे, डीएस गोरासिया, अरुण जोशी, एच सी राठौर, पंकज अग्रवाल, मनोहरलाल वर्मा, मनीष शर्मा, राजीव जी, प्रवीण सिंह चौहान, मंदिर पुजारी पं. गुलाब प्रसाद तिवारी, विकास निगम, नितिन जी, सुनील मालवीय, हर्ष निगम, विनोद शर्मा, गोकुल प्रजापत एवं समस्त कॉलोनी वासियों ने हर्ष व्यक्त कर आभार प्रकट किया। वार्ड पार्षद ने अपने उदबोधन में कहा कि कॉलोनी में जो भी काम शेष होगा उसे प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। साथ ही कालोनी में चल रहे मंदिर निर्माण में 51 बोरी सीमेंट भी पार्षद द्वारा दान की गई। इस अवसर पर विशेष रूप से पत्रकार खुमान सिंह बैंस भी उपस्थित थे।
इस खबर को पढ़े - मप्र शासकीय अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन !
Comments
Post a Comment