काम करते समय युवक को करंट लगा : परिजानो ने कंपनी के बाहर किया हंगामा, युवक की मौत !



सेंधवा - शहर में बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी को करंट लगा जिसे युवक की मौत हो गई। परिजनो ने बिजली कंपनी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगते हुए कार्यालय पर हंगामा कर। परिजनों को समझाइश देने के लिए मौके पर प्रभारी तहसीलदार, टीआई पहुंचे। समझाइश के बाद परिजन माने और प्रदर्शन खत्म कर दिया।जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत जामली के अंतर्गत बिजली कंपनी पोल पर मेंटेनेंस का काम करवा रही थी। इस दौरान आउटसोर्स कर्मचारी कांतिलाल पिता नाथू निवासी बोरली बिजली पोल पर चढ़कर काम कर रहा था। इस दौरान अचानक बिजली सप्लाई शुरू हो गई और कांतिलाल को करंट लग गया। मौके पर मौजूद कर्मचारी और अन्य लोग उसे घायल अवस्था में शहर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कांतिलाल के भतीजे रोहन सेनानी ने बताया कि एक कर्मचारी ने फोन लगाकर हादसे की सूचना दी। हम सभी निजी अस्पताल पहुंचे। यहां पता चला कि कांतिलाल की मौत हो चुकी थी। इसके बाद शव को लेकर हम सेंधवा सिविल अस्पताल पहुंचे। बिजली कंपनी के कर्मचारी मौके से चले गए। घटना कैसे हुई? कहां हुई? इस संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं दी। कांतिलाल के काका मुखीलाल सेनानी ने बताया कि बिजली कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उनके भतीजे की जान गई है। परिजनों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजन कांतिलाल के शव को लेकर पुराना एबी रोड स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों की भीड़ देख मौके से बिजली कंपनी के सभी अधिकारी चले गए। सूचना मिलते ही मौके पर शहर थाना प्रभारी राजेश यादव, प्रभारी तहसीलदार राहुल सोलंकी, नायाब तहसीलदार भंवर सिंह चौहान पहुंचे। ग्रामीणों को समझाइश दी गई। अधिकारियों ने कहा कि घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उन पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद परिजन माने और हंगामा खत्म किया।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में