तुकोजीराव पवार शास. महा. में व्याप्त समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा आवेदन !


देवास। तुकोजीराव पवार शासकीय नवीन विज्ञान महाविद्यालय का स्थानांतरण भोपाल रोड से 8 किमी दूर ग्राम मेंढकी धाकड़ में कर दिया गया। जिससे महाविद्यालय के विद्यार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम मेंढकी धाकड़ निवासी शिवम धाकड़ ने शुक्रवार को कलेक्टर के नाम आवेदन सौंपा। आवेदन में बताया कि विज्ञान महाविद्यालय में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए लो.स्वा.या. विभाग से बोरिंग लगवाई जाए। ग्राम सिया से कॉलेज तक पहुंच मार्ग दुरूस्त किया जाए। आप्टिकल फायबर कॉलेज तक पहुंचाने हेतु व्यवस्था की जाए। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ का अतिक्रमण हटाकर देानो तरफ नालियों का निर्माण कराया जाए। कॉलेज भवन पर सोलर पेनल लगवाया जाए। कॉलेज में अतिरिक्त कक्षो का निर्माण कराया जाए। कॉलेज की चारो तरफ से बाउण्ड्री वाल का निर्माण कराया जाए। आवेदनकर्ता श्री धाकड़ ने कलेक्टर से मांग की है कि उपरोक्त छात्रहित में निर्णय लेते हुए उपरोक्त समस्याओं का शीघ्र हल किया जाए।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में