ट्रांसपोर्ट नगर में दो बसों में लगी आग !
ग्वालियर - बहोड़ापुर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में रविवार को दो बस में आग लग गई। दोनों बस गैराज में खड़ी थी। इसी दौरान आग लगी। आग कैसे लगी यह पता नही चल पाया है। लेकिन यह पता लगा है कि बस के नीचे कचरा पड़ा था। इसी कचरे में आग लगती थी। इसके बाद बसो में आग लग गई। ट्रांसपोर्ट नगर में गैराज है। रविवार की रात को इन बसों में आग लगी। पहले एक बस में आग लगी। तब तक लोगो ने फायर ब्रिगेड को सुचना दी लेकिन तब तक पास में खड़ी दूसरी बस में भी आग लग गई। सुचना मिलने के थोड़ी देर बाद ही फायर ब्रिगेड कि दो गाड़ियाँ मौके पर पहुची। गाडियों कि सहायता से पानी फेककर आग पर काबू पाया गया। जब तक आग बुझी तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थीं। आशंका है कि कचरे में किसी ने बीड़ी फेंक दी होगी, जिससे आग भड़क गई।
Comments
Post a Comment