भारत तिब्बत समन्वय संघ जन जागरण कर आम जन तक पहुॅचायेगे कैलाश मानसरोवर मुक्ति का संकल्प !
देवास। भारत तिब्बत समन्वय संघ महाकौशल प्रांत द्वारा मां शारदा की पावन भूमि मैहर में दो दिवसीय आयोजित राष्ट्रीय कोर समिति की बैठक जप- 2023 की बैठक में महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई और नए प्रस्ताव पारित किए गए। उद्घाटन सत्र में भारत माता, मां शारदा, संघ के संघचालक प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया एवं दलाई लामा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सत्र की शुरुआत हुई जिसमें राष्ट्रीय संयोजक श्री हेमेंद्र तोमर संगठन की कार्य योजना एवं जन जागरण कर आमजन तक कैलाश मानसरोवर की मुक्ति का संकल्प हर घर तक पहुंचाने का कार्य भारत तिब्बत समन्वय संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा इस आंदोलन को जन जागरण यात्रा एवं कैलाश मानसरोवर का जल घर-घर तक पहुंचाने की योजना पर चर्चा की साथ ही उन्होंने कहा इस पुनीत कार्य के लिए बाबा भोले शंकर ने हम को चुना है चीन ने तिब्बत पर कब्जा घर भारत के लिए चुनौती खड़ी की है चीन केवल भारत के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए खतरनाक बन गया है कैलाश मानसरोवर की यात्रा शुरू कर यात्रियों को अनुदान दिया जाए। इस कार्यक्रम में सेना के बड़े अधिकारियों ने शिरकत की, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विवेक गुरु, कर्नल श्रीनिवास राव, कर्नल पीटी जयराम, कर्नल नंद किशोर ठाका, कर्नल अविनाश देवधर, तिब्बत सरकार की पूर्व सांसद कार्टून कालसंग यूडान, राष्ट्रीय महामंत्री विजय मान, अरविंद केसरी, सुश्री राजो मालवीय, राष्ट्रीय मंत्री प्रकाश रत्नपारखी, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ भागीरथ कुमावत, मेजर पंकज मणि पहाड़िया, छत्तीसगढ़ प्रांत के अध्यक्ष कौनते जायसवाल एवं प्रकाशन विभाग के राजेश जायसवाल आदि ने संगठन की जानकारी दी बीटीएस देश के अंदर सैनिक के रूप में कार्य करने के लिए तैयार रहेगी राष्ट्रीय परिषद की बैठक मे 42 अधिकृत प्रतिनिधि युवाओं ने भाग लिया सभी सदस्यों का राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री राजो मालवीय ने मां शारदा के चित्र एवं मां की चुनरी ओढ़ाकर सभी को भारत तिब्बत समन्वय संघ के कार्य को आगे बढ़ाकर मानसरोवर मुक्ति एवं यात्रा के लिए कार्य योजना प्रांत जिला प्रखंड स्तर पर बनाने की जानकारी दी इस राष्ट्रीय कोर परिषद की बैठक में मालवा प्रांत के महामंत्री निर्माण सोलंकी प्रांत मंत्री मनोज जोशी उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष देवास आनंद सिंह ठाकुर ने दी।
इस खबर को पढ़े - ट्रांसपोर्ट नगर में दो बसों में लगी आग !
Comments
Post a Comment