जिला अभिभाषक संघ नेशनल लोक अदालत का करेगा बहिष्कार, जिला न्यायाधीश को सौंपा पत्र !
देवास। जिला अभिभाषक संघ ने माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 25-25 प्रकरणों के अनिवार्य निराकरण की प्रक्रिया का विरोध करते हुए 13 मई को होने वाली नेशनल लोक अदालत का बहिष्कार की करने संबंधी आवेदन गुरुवार को जिलाध्यक्ष राम प्रसाद सूर्यवंशी के नेतृत्व में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को सौंपा। जिलाध्यक्ष श्री सूर्यवंशी ने बताया कि अभिभाषक संघ देवास द्वारा 10 फरवरी 2023 को अभिभाषक कक्ष में साधारण सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें सर्वानुमति से यह निर्णय लिया गया था कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 25-25 प्रकरणों के अनिवार्य निराकरण की प्रक्रिया के विरोध स्वरूप होने वाली नेशनल लोक अदालतों का बहिष्कार किया जाएगा। इसी निर्णय पर अमल करते हुए अभिभाषक संघ 13 मई को होने वाली लोक अदालत का बहिष्कार करेगा। इसके पूर्व भी 11 फरवरी 2023 को हुई लोक अदालत का भी अभिभाषक संघ ने बहिष्कार किया था। गुरूवार को सौंपे गए आवेदन के दौरान उपाध्यक्ष चंद्रशेखर वाजपेयी, सचिव चंद्रपाल सिंह सोलंकी, सहसचिव निलेश वर्मा, पुस्तकालय सचिव लोकेन्द्र शुक्ला सहित बड़ी संख्या में अभिभाषक उपस्थित थे।
इस खबर को पढ़े - ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा : ड्राइवर हुआ घायल !
Comments
Post a Comment