चलते पिकअप वाहन से गिरने पर महिला की मौत : दो लोग घायल !
सिवनी - हादसे दिनों-दिन बड़ते जा रहे है। जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखण्ड घंसौर के अंतर्गत बोरखाल खापा के पास सड़क हादसा हुआ । जहा एक चलते पिकअप वाहन से महिला गिर गई। वही उस महिला को बचाने के लिए दो लोग कूद पड़े । जिन्हें चोटे लगी है । जिनके उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुचाया गया । इस हादसे कि सुचना लोगो ने पुलिस को दी। घायल हुवे लोगो को देखकर रह चलते लोगो ने मदद की। पुलिस मौके पर पहुची और एंबुलेंस को बुलाया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर लाया गया। डॉक्टरों ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुची और मृतक महिला का पंचनामा बनाया और महिला के शव को पोस्ट मार्टम करवाने के लिए अस्पताल पहुचाया। पुलिस जाच में लगी है कि यह हादसा कैसे हुआ है।
इस खबर को पढ़े - आज शाम को चांद दिखा तो शनिवार को देशभर में मनाई जाएगी ईद ।
Comments
Post a Comment