विचार संगोष्ठी समारोह व बहुजन मेला आयोजित कर बसपा कल मनाएगी ज्योतिबा फुले जयंती !
देवास। बहुजन समाज पार्टी द्वारा सामाजिक क्रांति के पितामह एवं शिक्षा के जनक राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा राव फुले की 196 वीं जयंती मनाई जाएगी। जिला महासचिव संजय सांगते (भय्या जी) ने बताया कि बसपा के तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबाफुले की जयंती पर विचार संगोष्ठी समारोह व बहुजन मेला 11 अप्रैल को प्रात: 10 जवाहर चौक में आयोजित किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि बसपा प्रदेश प्रभारी रमेश डावर, विशिष्ठ अतिथि झोन प्रभारी संजय सोलंकी, अमीना लाला, जिला प्रभारी प्रेमचंद फुलेरिया, हेमराज परमार, रामदयाल वर्मा, पूर्व पार्षद मदनलाल सोलंकी, पूर्व जिला प्रभारी एड. सुरेश वेद, विशेष अतिथि जिला उपाध्यक्ष मुकेश भिलाला, जिला सचिव बाबूलाल चौहान, जिला कोषाध्यक्ष बाबूलाल शिंदे, मुकेश रावत, दरियावसिंह मालवीय, गोकुल प्रसाद डोंगरे, पार्षद प्रतिनिधि बाबूलाल शिंदे होंगे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश पवार करेंगे। आयोजन को सफल बनाने की अपील देवास शहर अध्यक्ष राजकुमार सोनगरा, देवास वि.स.अध्यक्ष रामचंदर फोजी, सोनकच्छ वि.स.अध्यक्ष हीरालाल मालवीय, खातेगांव वि.स.अध्यक्ष संतोष पांचाल, हाटपीपल्या वि.स.अध्यक्ष विजेन्द्र खांगोडे, प्यारेलाल बंजारे, वि. प्रभारी कल्याण अवलावदिया सोनकच्छ, राजेश नागर, सुनील घावरी, देवकरण परमार, डॉ. बलराम चौहान, मुकुल थवलिया, मजीद खॉ टेलर आदि ने की है।
इस खबर को पढ़े - बंजारा समाज ने पौधारोपण कर मनाया विश्व बंजारा दिवस !
Comments
Post a Comment