राह पर चलते लोगो को बंदरों ने काटकर किया घायल !



मुरैना - कैलारस नगरीय क्षेत्र में गत महीने से 2 बंदरों ने लगभग 50 लोगो पर हमला किया है। तथा उन्हें काटकर घायल भी किया है। जिसे लोगो को चिंता और भय लग रहा है। इन बंदरों कि वजह से लोग बच्चे घर से निकल नही पा रहे है। घरो में मंदिरों में दुकानों पर बैठे लोग पर अचानक ये बन्दर हमला कर देते है और उन्हें घायल करते है। रास्ते पर चल रहे लोगो को भी ये बन्दर परेशान करते है और हमला करते है। इस संबंध में एसडीएम सबलगढ़ मेघा तिवारी तहसीलदार कैलारस भरत कुमार, फारेस्ट अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव को बताया। जिस पर एसडीएम ने फारेस्ट विभाग को पकड़ने के आदेश दिए है। 


एसडीएम से निर्देश मिलने के बाद वन विभाग का कर्मचारी मोटर साइकिल से बाजार आया था और जानकारी लेकर चला गया। बंदरों ने लोगो के काटने का मामला गत दिनों कैलारस थाने में नगर के नागरिकों की एक बैठक में भी उठाया और लगातार रैबीज के इंजेक्शन की कैलारस हास्पिटल में बढ़ती मांग और बंदरों के काटने के मरीज देख बीएमओ कैलारस ने भी वन विभाग को पत्र लिखा है। इन बंदरों के हमले से उमा शर्मा शास्त्री मार्ग, शिवकांत दुबे अशोक गली, देवेश अग्रवाल गांधी मार्ग, दक्ष सिंघल शास्त्री मार्ग सहित लगभग आधा सैंकड़ा लोग शामिल हैं।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में