राह पर चलते लोगो को बंदरों ने काटकर किया घायल !
एसडीएम से निर्देश मिलने के बाद वन विभाग का कर्मचारी मोटर साइकिल से बाजार आया था और जानकारी लेकर चला गया। बंदरों ने लोगो के काटने का मामला गत दिनों कैलारस थाने में नगर के नागरिकों की एक बैठक में भी उठाया और लगातार रैबीज के इंजेक्शन की कैलारस हास्पिटल में बढ़ती मांग और बंदरों के काटने के मरीज देख बीएमओ कैलारस ने भी वन विभाग को पत्र लिखा है। इन बंदरों के हमले से उमा शर्मा शास्त्री मार्ग, शिवकांत दुबे अशोक गली, देवेश अग्रवाल गांधी मार्ग, दक्ष सिंघल शास्त्री मार्ग सहित लगभग आधा सैंकड़ा लोग शामिल हैं।
इस खबर को पढ़े - नदी के बीच नाव में मस्ती पड़ी भारी : चार युवक डूबे एक लापता !
Comments
Post a Comment