दो बाइकों में भिड़ंत हुई, एक युवक की मौत दो गंभीर !
रीवा - सड़क हादसे दिनों दिन बड़ते जा रहे है। ऐसा ही एक हादसा सामने आया है। जिले के बैकुंठपुर थाने के अंतर्गत पल्हान के पास एक दुर्घटना हुई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। मोजुद लोगो ने पुलिस को सुचना दी और पुलिस मौके पर पहुची, एम्बुलेंस को बुलावाया गया दो लोग गंभीर है और एक की मौत हो गई है। तीनो को संजय गाँधी जिला अस्पताल पहुचाया। एसजीएमएच पहुचते ही डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। साथ ही दो युवको का सर्जरी वार्ड में उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतक सतना जिले का रहना वाला है। एसजीएमएच चौकी पुलिस ने परिजनों को अवगत करा दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक अभिषेक कुशवाहा निवासी सतना शनिवार की सुबह साढ़े नौ बजे रीवा-सिरमौर मार्ग से घिनौची धाम जा रहा था। रास्ते में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पल्हान गांव के पास सामने से आ रही बाइक से तेज रफ्तार होने के कारण भिड़ गया। जिससे दोनों बाइकों को मिलाकर तीन लोग घायल हो गए। संजय गांधी अस्पताल के इमरजेंसी यूनिट पहुंचे अभिषेक कुशवाहा को चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत बता दिया है। जबकि दीपांकर साकेत और यशवंत गौर की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल दोनों घायलों का संजय गांधी अस्पताल में इलाज जारी है। कहते है कि एक बाइक चालक ने अचानक से ब्रेक मार दिया। जिससे दुर्घटना हो गई है।
Comments
Post a Comment