एबी रोड के मुख्य चौराहों पर स्पीड ब्रेकर लगाने एवं कैलादेवी चौराहा के आसपास शौचालय का निर्माण किया जाए !

समाजसेवियों ने विधायक, आयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टर से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन



देवास। दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु एबी रोड पर स्पीड ब्रेकर एवं सुलभ शौचालय का निर्माण किए जाने की मांग को लेकर समाजसेवियों ने मंगलवार को विधायक गायत्री राजे पवार, डिप्टी कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त से मुलाकात कर आवेदन सौंपा। राष्ट्रीय वंदे गौ माता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतु रघुवंशी एवं संस्था हेल्प ईच अदर के संस्थापक टोनी भाई ने बताया कि शहर की जनसंख्या बढ़ने के साथ-साथ आए दिन दुर्घटनाएं भी बढ़ रही है। वाहन दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु मिश्रीलाल नगर चौराहा, रामनगर चौराहा, वन विभाग, जिला अस्पताल चौराहा आदि मुख्य मार्गो पर लोग अपने वाहन तेज गति व लापरवाही से चलाते है। जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती है। दुर्घटना में कई लोग गंभीर घायल हो चुके है एवं कुछ तो अपनी जान गवा चुके है। कैलादेवी चौराहा शहर का मुख्य चौराहा है। जहां पर न्यायालय व कई लोगों की आवाजाही लगी रहती है। कुछ दिनों पूर्व कैलादेवी चौराहे पर तेज गति से आ रहे वाहन चालक ने घोड़े को तेजी से टक्कर मार दी। जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। कैला देवी चौराहा व न्यायालय के आसपास सार्वजनिक शौचालय की भी व्यवस्था नही है। जिससे कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। समाजसेवियों ने संबंधित जवाबदारों से मांग की है कि उक्त एबी रोड पर मुख्य चौराहों पर स्पीड ब्रेकर लगवाएं जाकर लोगों की सुविधा हेतु सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाए। इस दौरान एड. राजा शर्मा, राजकुमार परमार, विशाल शर्मा, पं. मनोज मिश्रा, नरेन्द्र शर्मा, सुमित दुबे, संतोष मालवीय, परवेज फेमस आदि उपस्थित थे।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में