कार चालक की मदद करने रुके जबलपुर के दो इंजीनियरों की इंदौर में मौत !



जबलपुर/इंदौर - इंदौर में खाना खाकर लौट रहे जबलपुर के निवासी दो इंजीनियरों के लिए जानलेवा साबित हो गया। दोनों इंजिनियर ने कार को धक्का लगाया था कि एक अन्य कार ने उन दोनों को चपेट में ले लिया और उनकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुची और कार को जब्त किया। इंदौर के बायपास पर विस्तारा कांकड़ के पास सड़क दुर्घटना में जबलपुर के दो इंजिनियर की मौत हो गई। जबलपुर के रामपुर निवासी दोनों इंजिनियर खाना खाकर लौट रहे थे। रास्ते में एक कार चालक को परेशान देख मदद करने रुक गए। उन्होंने कार को धक्का लगाया ही था कि एक अन्य कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। जिसके बाद आरोपित चालक कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक लसूडिया थाने के एएसआई श्री राम परमार ने कहा कि यह हादसा रविवार को 9 बजे विस्तारा कांकड़ के पास हुआ। जबलपुर के निवासी अमित पिता रामप्रकाश तिवारी और अभिषेक पिता शिरीन जोसेफ आईटी कंपनी में नौकरी करते थे। दोनों करीब दो साल रेडियो कालोनी में रहते थे। रविवार को अभिषेक और अमित अपने दोस्त अम्बर पाठक के साथ बायपास पर खाना खाने गए थे। तीनों जब लौट रहे थे तो विस्तारा कांकड़ के पास एक कार चालक को परेशान होते देखा। तीनों युवा मदद करने रुके और कार का बोनट खोल कर देखा। पेट्रोल खत्म होने के कारण कार बंद थी। अभिषेक और अमित कार को धक्का देकर बगल में खड़े ही हुए थे कि देवास की तरफ से तेज रफ्तार में एक कार आई और दोनों को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि अभिषेक व अमित की मौके पर मौत हो गई। एएसआइ के मुताबिक टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर लिया है। चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया था।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में