डंपर की चपेट में आए घायल युवक की मौत !
सिवनी - पलारी चौकी के अंतर्गत देवघाट के पास शनिवार को एक डंपर की चपेट में एक युवक आ गया, उसकी मौत भी हो गई। पुलिस ने 2 अप्रैल को शव का पोस्टमार्टम करवाया। और परिवार को सौपा। पुलिस ने कहा कि नागाबाबा घंसौर निवासी संपत अहिरवार अपने पिता हरिचरण के साथ बाइक से अपने ससुराल गया था। जब वह अपने गाँव लौट रहा था तभी देवघाट के पास सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मर दी। इस हादसे में संपत की बुरी तरह से जख्मी हो गया था। उसे नागपुर ले जाया जा रहा था जहाँ बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।पुलिस ने डंपर को जब्त कर प्रकरण कायम किया है।
Comments
Post a Comment