पंचायत निर्वाचन में लगाए गए टेंट का भुगतान नही कर रहे सरपंच/सचिव, जनसुनवाई में की शिकायत !
देवास। वर्ष 2022 में सम्पन्न हुए पंचायत निर्वाचन के दौरान लगाए गए टेंट की राशि (किराया) का भुगतान नही होने पर ग्राम टोंककला निवासी शिवपाल सिंह बैस ने मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन सौंपा। पीडि़त शिकायकर्ता ने बताया कि वह ए.बी. रोड़ टोककला में जय महाकाल टेन्ट हाउस का संचालन करता है। ग्राम पंचायत चुनाव 2022 में ग्राम पंचायत सचिव टोककला के मौखिक कहे अनुसार निर्वाचन दिनांक 30.06.2022 को टेन्ट लगाया था। दिनांक 01.07.2022 को चुनाव सम्पन्न हुए। मेरे द्वारा उक्त निर्वाचन में टेन्ट, बिस्तर, कर्मचारीयो को नाश्ता, खाना, पानी, इमरजेंसी लाईट आदि सेवा दी गई। सचिव द्वारा बुकिंग के समय कहे अनुसार ही सामान उपलब्ध कराया और किराया भी तय किया गया था। जिसका किराया बिल रूपये में 41,125/- एवं 15,660 /- इस प्रकार से दोनो बिलो कि राशि 56,785 / - रूपए आज दिनांक तक ग्राम पंचायत सचिव/सरपंच द्वारा भुगतान नही किया गया। शिकायकर्ता ने आरोप लगाया कि टेंट की राशि मांगने पर ग्राम पंचायत सचिव कहता है कि मुझे 15 प्रतिशत कमीशन चाहिये और वर्तमान सरंपच का कहना है कि तुमने मुझे वोट नही दिये इस कारण मैं आपकी राशि नही निकाल सकता। इस संबंध में शिकायकर्ता ने 4 अप्रैल को भी आवेदन दिया था, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से मांग की है कि उसे टेंट हाऊस के बिलों का भुगतान शीघ्र कराए जाए।
Comments
Post a Comment