नगर निगम की सख्त कार्यवाही मैं की गई अमानक पोलिथिन जप्त !
देवास। नगर निगम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पोलिथिन व्यवसाय के क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान जप्त की। निगम की टीम द्वारा व्यावसायिक क्षेत्रों में विभिन्न दुकानों, ठेला गाडियों से 10 किलो पोलिथिन जप्त की गई। शासन द्वारा पोलिथिन पर पूर्णत प्रतिबंध है। निगम द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही दुकानदारो को कपड़े की थैलियों का उपयोग करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अमानक पोलिथिन जप्ती की कार्यवाही निरंतर की जावेगी। जप्ती की कार्यवाही में निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, स्वास्थ्य निरीक्षक भूषण पंवार, हेमंत उबनारे, अनिल खरे, राजेश सांगते, ओमप्रकाश पथरोड दरोगा उपस्थित रहे।
इस खबर को पढ़े -लाडली बहना योजना के शिविरो का विधायक ने किया निरीक्षण !
Comments
Post a Comment