डकैती की योजना बनाते पांच बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा !
उज्जैन - महाकाल पुलिस ने 29 मार्च को बडनगर रोड स्थित मोहनपुरा में डकैती की योजना बनाई। जिसमे पांच बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू कामा मिर्च पाउडर तथा टॉमी बरामद की है। पुलिस ने इस जानकारी दते हुए कहा कि गुरूवार को सुचना मिली थी कि मोहनपुरा में सुने जगह पर कुछ बदमाश बैठकर डकैती कि योजना बना रहे है। सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची।
जहा से पुलिस ने जावेद निवासी बेगमबाग, अयाज निवासी नलिया बाखल, शोएब निवासी गरीब नवाज कालोनी, शाहरुख निवासी गरीब नवाज कालोनी तथा गणेश निवासी हरसिद्धि चौराहा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार सभी बदमाश रस्ते से गुजरने वाले लोगो को लुटने कि योजना बना रहे थे। पुलिस ने बदमाशो के पास से चाकू, टामी तथा मिर्च पाउडर बरामद किया है। सभी आरोपितों के पूर्व से अपराधिक रिकार्ड हैं। पुलिस सभी से पूछताछ में जुटी है।
Comments
Post a Comment